Site icon Kamal Jeet

ग्रीनहाउस गैसेस के नाम पर काटी जा रही हैं खेती किसानी के जड़ें

खबर आयरलैंड से डेवेलोप हो रही हैं जहाँ किसान सड़कों पर अपने ट्रैक्टर्स आदि लेकर आये हैं और आयरिश सरकार के एक फरमान का विरोध जता रहे हैं जिसके तहत ग्रीनहाउस गैसेस का हवाला देकर दो लाख दूध देने वाली गायों का कत्ल  किया जाना है और वहां कि व्यवस्था किसानों से जबरदस्ती उनकी दुधारू गायें लेकर उन्हें कत्ल करने की योजना पर काम कर रही है

भारत में किसानी मामलों के जानकार और किसानों की आवाज डॉ देवन्द्र शर्मा जी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से लिखा है कि हम किसानों के खिलाफ व्यवस्था द्वारा चलाये जा रहे नीतिगत युद्ध के बीचों बीच खड़े हैं और किसानों को उनके खेतों से निकालने के प्रयास दुनिया भर में किये जा रहे हैं और पशुओं को कत्ल किया जा रहा है ताकि कृत्रिम फ़ूड इंडस्ट्री को खड़ा किया जा सके खेती और किसानी एक सॉफ्ट टारगेट है

भाई यह एक गंभीर विषय है और इस छोटी सी सात समुन्द्र पार से आई खबर में एक बड़ी सीख छिपी है

मैंने अपने अनुभव से सीखा है कि किसान एक मजबूत कौम है शायद भारत में सबसे ज्यादा इसकी जड़ें सबसे गहरी हैं और सबसे ज्यादा इसका प्रासार है आज भी खेती देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली इंडस्ट्री है

इस मजबूत कौम को एक छोटी सी ट्रिक से मैनेज किया हुआ है और इस ट्रिक का मूल अफ्रीका में है अफ्रीका के लोगों को जो जंगल में रहते हैं जब कभी भी लकड़ी कि आवश्यकता होती है तो वे जंगल से बीन लाते हैं और अपना काम चला लेते हैं लेकिन जब उन्हें किसी विशेष प्रयोजन के लिए ज्यादा मात्रा में लकड़ी चाहिए होती है तो वो एक पुराना सा पेड़ छांट लेते हैं और पूरा परिवार उस पेड़ को घेर कर बैठ जाता है और उसके कोसना चालू करता है पेड़ को कोसने के लिए उन्होंने पूरा एक शाब्दिक प्रोटोकॉल बनाया हुआ है जिसमें टिका टिका के शब्दों से पेड़ को कोसा जाता है और थोड़े दिनों में पेड़ सूख जाता है और वो उस पेड़ को काट कर लकड़ी प्रयोग कर लेते हैं

भारत में किसानों के साथ बिलकुल यही तकनीक अपनाई  जाती है जिसे देखो वही कहता है खेती में कुछ नहीं है , किसान मर रहा है , किसानी तबाह हो रही है किसान उसी पेड़ कि तरह जड़ बनकर सुनते रहते हैं और धीरे धीरे अंदर से सूखने लगते हैं

जबकि सच्चाई यह है कि किसानों और मजदूरों के सिवा इस देश में प्राइमरी प्रोड्यूस कोई भी पैदा नहीं करता है सब उन्ही के ऊपर किसी ना किसी तरीके से निर्भर हैं बेशक कोई मेरी तराह कागज़ काले करता हो या फिर कुछ भी इधर उधर ऊपर नीचे एंड बैंड सभी का पाइप वहीँ लगी है प्राइमरी प्रोड्यूस में

ये जो ग्रीनहाउस गैसेस वाली कहानी है इसमें सरे आम दुनियाभर के लोचे हैं मैं इस मेस्सेज के साथ साथ एक तस्वीर और भेज रहा हूँ जिसे मैंने फ्लाइट रडार नामक एप्प से रियल टाइम स्क्रीन शॉट लिया है इसमें पता चलता  है कि एक ही समय में कितनी बड़ी संख्या में हवाई जहाज दुनिया के आसमान में मंडरा रहे होते हैं

इंडस्ट्री , सीमेंट का प्लास्टर , वाहन  और हवाई जहाज़ों ने दुनिया कि रेल बना रखी है लेकिन बहाना सिर्फ ग्रीन हाउस गैसेस का लेना है और इन्होने पूरी पब्लिक को कृत्रिम भोजन पर शिफ्ट करके उनका नास बिठाना है    

इस मसले का हल क्या है ?

अपनी रसोई में क्रान्ति करनी पड़ेगी अपनी चौखट के भीतर घर कि देवी अन्नपूर्णा को सोचना पड़ेगा अपने अंदर का जंगली जगा के रखना पडेगा बातें और भी हैं के जल्दी है धीरे धीरे करते रहेंगे

राम जी भली ही करेंगे

Exit mobile version