चीका टाउन वाले मित्र रमेश बिश्नोई जी
पिछले साल आज ही के दिन चीका टाउन में 27 साल के लंबे अरसे के बाद Ramesh Chander Bishnoi भाई साहब जी से मुलाक़ात हुई थी। स्कूल में दसवीं पढ़ने के बाद सब इधर उधर हो गए और फ़िर भगवान फेसबुक जी की असीम कृपा से सब नेटवर्क में जुड़ते चले गए। पिछले साल जब चीका टाउन में एक कठिन परपफेशनल अस्साइनेमेंट लेकर गया था जो बस मित्र नेटवर्क की बदौलत ही सीधे रास्ते पर चढ़ पाई।रमेश भाई साहब एक मजबूत चट्टान के जैसे व्यक्तित्व वाले हैं और निजी और प्रोफेशनल फ्रंट पर बड़ी शिद्दत से अपनी जिम्मेदारियों का वहन …