बाबा नानक के खोजे सिद्दांतों पर प्रैक्टिकल कर रहे हैं सरदार राजिंदर सिंह जी
श्रीमान राजेन्द्र सिंह जी इंदौर वाले एक श्रेष्ठ मित्र रत्न हैं जिनकी प्राप्ति सोशल मीडिया मंथन से हुई है। जीवन में मुलाकात बस एक आध बार ही हुई है लेकिन ऐसे लगता है कई जन्मों का साथ है। मानवीय गुणों से भरपूर राजेंद्र सिंह जी भारतीय रेलवे में बतौर गार्ड सेवाएं दिया करते थे और जीवन में कुछ और अच्छा करने के उद्देश्य से इन्होंने अपने परिवार के साथ बैठ कर एक कैल्कुलेशन की जिसमें VRS लेने पर पेंशन के साथ इतने एक बेनेफिट मिल सकते थे कि आगे जीवन में गुजारा ठीक हो सकता था। परिवार को सरदार जी …