समस्या में से समाधान खोजने वाले सरदार राजेंद्र सिंघ जी इंदौर वाले
महाबली सरदार राजेंद्र सिंघ जी इंदौर के आउट स्कर्ट्स में एक पिंड में रहते हैं और केंद्र सरकार की नौकरी से स्वेच्छा से सेवानिवृति लेकर अब अपने फ़ार्म पर परिवार के साथ रहते हैं।सारा दिन देश भलाई जीव दया और जैविक कृषि और अहिंसक गौपालन पर शोध करते हैं काम करते हैं बातचीत करते हैं और देशभर में अच्छा काम करने वालों का उत्साहवर्धन करते हैं। आज सुबह मेरे पास सरदार जी का फोन आया और उन्होंने कहा कि भाईचारा ब्राडकास्टिंग लिस्ट एक अच्छा प्रयोग और मैं समस्त भाईचारे को अपने कुछ अनुभव बताना चाहता हूँ। कुछ महीने पहले की …