माँ बोली के मसले और समाधान
माँ बोली आजकल ऐसा शब्द है जिसको हथियार बना कर देश में जनता को काटने बाँटने का काम कई जगह चल रहा है। माँ बोली के पैरोकार राज्यों को ऐसा चाहते हैं कि उनमें बस वहीं के लोग आयें बसें और घिसियाँ करते रहे। किसी में आगे बढ़ने की इच्छा हो तो वो बस मन मार के अपने ही राज्य में जड़ा रहे। ऐसा करने के पीछे दर असल उनका लक्ष्य भारत के विराट स्वरूप को टुकड़े टुकड़े करके रखना है। खैर माँ बोली ऐसी चीज है जो बालक अपनी माँ से सीखता है घर से सीखता और जीवन भर …