क्राइसिस मैनेजमेंट की निन्जा तकनीक
वैसे तो क्राइसिस मैनेजमेंट का कोई कोर्स या पाठ्यक्रम नहीं होता है यह सभी को जीवन में अपने अनुभवों से सीखना पड़ता है। मैंने यह तकनीक पठानिया अंकल और आंटी जी से सीखी थी। यह साल 2004 था जब मेरे छोटे भाई दिनेश ने दिल्ली में इंद्रलोक मेट्रोस्टेशन के नज़दीक एक दम वाकिंग डिस्टेंस पर एक रूम किराए पर ले रखा था जो फर्स्ट फ्लोर पर था। मकान मालकिन पठानकोट के पठानिया थे और आंटी घर की ऑफिसर इन कमांड थी और ग्राउंड फ्लोर पर पठानिया परिवार रहता था और ऊपर दो तीन कमरों में करियर बनाने की फिराक में …