बोतलबंद पानी बनाने वाले प्रतिष्ठित ब्रांड ने अपनी गलती सुधारी

महाबली प्रोफेसर सम्राट घोष जी मेरे परम मित्र हैं और वर्तमान में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली में सेवारत हैं। बिना धुयें के ग्रीन पटाखे बनाने का महान आविष्कार भी इन्होंने किया है। जो साथी मेरे साथ फेसबुक में जुड़े हैं वो जानते हैं कि पिछले साल डिसेंबर में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में आयोजित हुए नेशनल इनोवेशन फेस्टिवल में हमने जी भर के ग्रीन पटाखे बजाए थे। वो वीडियो आप यहाँ देख सकते हैं और मजा लूट सकते हैंhttps://m.facebook.com/story.phpstory_fbid=664122671923432&id=720939756&mibextid=2JQ9oc आज खबर थोड़ी अलग है प्रोफेसर सम्राट घोष जी का ध्यान एक प्रतिष्ठित कंपनी जो पानी की …

Read more