तड़का सूत्र

50 / 100
sh.sandeep kumar divisonal manager canara bank regional office panchkula
Sh. Sandeep Kumar Divisional Manager
Canara Bank Regional Office Panchkula

आज एक नये मित्र रत्न कि प्राप्ति हुई नाम है संदीप कुमार जी जो मनीमाजरा चंडीगढ़ स्थित कैनरा बैंक के रीजनल ऑफिस में डिविजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

आज हम दोनों की अपने अपने कार्यालय की तरफ से हरियाणा सरकार के एक बड़े अधिकारी को यमुनानगर में सहगल बेकर्स के सीईओ श्रीमान विकास सहगल जी से तकनीकी वार्तालाप हेतु असिस्ट करना था और आज सुबह साढ़े आठ बजे से शाम छह बजे तक साथ रह कर एक दूसरे के अनुभवों से सीखने का अवसर मिला।

संदीप जी मूलत: बरनाला के रहने वाले हैं और साल 2006 से कैनरा बैंक में सेवारत हैं और आज इन्होने साल 2012-13 में घटित एक वाकया सुनाया जिसे ये जीवन सूत्र मानते हैं और जब मैंने इसे सूना तो मैंने भी इसे जीवनसूत्र ही मान लिया।

साल 2012-13 में इन्होने पंजाब में प्रोग्रेसिव डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में बतौर बैंकर भाग लेने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम में पूरे पंजाब भर से एक से बढ़ कर एक डेयरी चलाने वाले पशुपालक उद्यमी आये हुए थे और इन सभी पशुपालकों में से आयोजक मंडल नें कुछ ख़ास पशुपालकों को चुना था जिन्हें सम्मानित करने से पहले मंच पर अपने जीवन का अनुभव सुनाने का अवसर दिया गया था

संदीप जी ने बताया कि उस कार्यक्रम में एक सरदार जी बोले थे जिनका नाम और पता उन्हें अभी याद नहीं है लेकिन मैंने महक सिंह तरार भाई साहब जी से निवेदन किया है कि वो पंजाब में प्रोग्रेसिव डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के विजेताओं की लिस्ट अपने संपर्कों के मध्यम से मंगवाएंगे और फिर हम उन सरदार जी को खोज कर उनका नाम और पता इस पोस्ट में अपडेट कर देंगे।

खैर बात यह है कि सरदार जी ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि जैसे पंजाब में माहौल है कि ग्लोबल एक्सपोजर कि चाहत में युवा देश से बाहर जाकर अपना कैरियर बनाने का प्रयास करते हैं और मैं अपनी समझ और संपर्कों से इटली देश में जा पहुंचा और एक शहर के आउटस्कर्ट्स में मुझे एक डेयरी फार्म पर काम मिल गया और मैंने मन लगा कर काम करना शुरू कर दिया। एक दिन रात को तीन बजे एक खुडके से मेरी आँख खुली और मैं अपना बिस्तर छोड़ कर बाहर आ गया।

मैंने देखा कि हमारे डेयरी फ़ार्म का मालिक खुद बाड़े में लगा हुआ है और वो सारे काम कर रहा है जो हमने छोड़े हुए थे जिनसे फ़ार्म की एफिशिएंसी में बढौतरी हो सकती थी और मैं बड़े ही ध्यान से मालिक कि गतिविधियों को नोट करता रहा और मैंने मालिक का जा कर सहयोग भी किया। मुझे पता चला कि आज कोई नयी बात नहीं है हमारा मालिक हरोज सुबह हमारे सोकर उठने से पूर्व सभी जरूरी काम खुद अपने हाथों से करके जाता है।

मैंने इस बात को लेकर अपने मन में गहरा उतर गया और मैंने सोचा कि हमारे मालिक के पास ऐशों आराम के सारे साधन हैं और हमारे जैसे हेल्पिंग हैंड्स भी रखे हुए हैं और सारे दिन ये कोटपैंट पा के टाई शाई लगा कर घूमता है और अलसुबह आकर खुद हमजैसे हेल्पिंग हैंड्स के जैसे सारे काम करता है। थोडा सोच विचार कर मन में एक शब्द उभरा तड़का यानी अलसुबह यानी अर्ली मोर्निंग। जिस भी काम या व्यवसाय में यह तड़का लग जाता है यानी उद्यमी सुबह तडके उठ के अपने हाथों से काम करता है तो उस व्यवसाय में चन चढ़ जाता और नज़ारा ही आ जाता है।

ऐसे ही पढने वाले होशियार छात्र छात्राएं कभी से इस तड़का सूत्र का प्रयोग करते हैं और जीवन में ऊंचे मुकाम हासिल करते हैं। और तो और हमारे घरों में हमारी देवी अन्नपूर्णायें नीरस दाल को तडका लगाकर ही स्वादिष्ट बना देती हैं।

इस तड़का सूत्र को सुनकर उस आयोजन स्थल पर एक जोरदार तालियों की गडगड़ाहट हुई और उपस्थित सभी पशुपालकों ने इस तड़का सूत्र का खुले दिल से अनुमोदन कर दिया। इस तड़के सूत्र को आज मैंने भी अपने जीवन सूत्रों की लिस्ट में शामिल कर लिया है हालाँकि मैं इस सूत्र को जीवन भर बिना जाने समझे आप ही की तरह प्रयोग करता आ रहा हूँ।

narender kumar canara bank ro web

आज दिनभर की मेरी और श्रीमान संदीप कुमार जी की सामूहिक व्यावसायिक उपलब्धियों हेतु श्रीमान नरेंद्र कुमार जी क्षेत्रीय प्रबंधक कैनरा बैंक हरियाणा क्षेत्रीय कार्यालय पंचकुला हरियाणा ने एक मोमेंटो प्रदान करके हमारा उत्साहवर्धन भी किया जिसके लिए मैं उनका आभारी हूँ।