Site icon Kamal Jeet

सत्संग मोड्डा एंड रोहतकी

kamal jeet satsang webp

एक बार की बात है एक रोहतकी किसी के बहकावे में आ कर सत्संग टाइप प्रोग्राम में चला गया और उस दिन मौसम ठीक था और भाई कहीं से पार्टी शार्टी करके आया था। इधर भाई का मूड जरा चसा हुआ था और इधर मोड्डे ने अपनी स्वर लहरियों और लाईटों शाईटों से पूरा माहौल बना के सतसंग सुनाने लग रहा था अचानक मोड्डा अपनी जनरल रूटीन में बोल्या अक दारु शराब पीने वाले सब के सब बिना गिने और बिना रुके सीधे नरक में जायेंगे।

ऐसा सुन कर कई लोग सकते में आ गए लेकिन रोहतकी ने और हाथ खड़ा कर लिया। सब्जेक्ट की तमीज देख कर मोड्डा भी प्रसन्न हो गया और सत्संग बीच में रोक कर बोला।

बच्चा नए आये लगते हो पूछो क्या पूछते हो :

रोहतकी ने पूछा : ” बाबाजी तो जो दारू बेच रहा है उसका क्या होगा?”

बाबा जी बोल्या – “वो भी नरक में जायेगा।”

रोहतकी ने फेर पूछ्या : ” बाबा जी फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन और आइस क्यूब्स बेचता है, उसका क्या होगा?”

बाबा जी बोल्या ” “उसको भी नरक में ही जाना पड़ेगा।”

जवाब सुनकर रोहताकी ईजी हो गया और अपना हाथ डाउन करते हुए बड़े सहज भाव से बोला मोड्डा महाराज जी जब इंतजाम सारा है फेर के तकलीफ है, अपन तो नरक में भी न्युए मौज लेंगे।

Exit mobile version