Site icon Kamal Jeet

किसान कम्पनी के शेयर क्या होते हैं और इनका प्रबंधन कैसे करना होता है

शेयर का मसला समझो

साधारण किसान जैसे ही कम्पनी और शेयर्स का नाम सुनता है तो उसके कान खड़े हो जाते हैं क्योंकि  किसान समाज में शेयरबाजार  को अक्सर लूटमारी और ठगी का अड्डा समझा जाता है और किसान समाज अपने आप को इससे दूर रखता है 

पहले तो आप एक बात अच्छे से समझ लें कि किसान कम्पनी के शेयर्स का शेयर बाजार किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है,  जैसे किसी फर्म में पार्टनर बनते हैं उसी तरह किसान कम्पनी में किसान शेयर खरीद कर अपनी हिस्सेदारी प्राप्त कर सकता है |

शेयर को हम अंश भी कहते हैं , अंश मतलब, वो एक हिस्सा जो,कंपनी का एक आपके पास हैं और यह ज़रूरी नहीं कि यह एक ही हो सकता हैं, बल्कि आपके पास कंपनी के जितने ज्यादा अंश होंगे, किसान कम्पनी में होने वाले लाभ में आपको उतनी ही हिस्सेदारी मिलेगी क्यूंकि साल के अंत में चार्टेड अकाउंटेंट महोदय कम्पनी में प्रति शेयर लाभ की घोषणा करते हैं तो जिस किसान के पास जितने अधिक शेयर होते हैं उसे उतना अधिक लाभांश मिल सकता है | यह किसानों की अपनी मर्जी होती है कि लाभांश को अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करवाना है या किसान कम्पनी के और अधिक शेयर खरीद लेने हैं ताकि किसान कम्पनी में हिस्सेदारी बढती रहे | 

सरदार गुरुदेव सिंह सैनी जी और ग्वाला सरकार मोहन सिंह आहलूवालिया जी कम्पनी के शेयरहोल्डर किसानों के साथ बैठक करते हुए

एक किसान का एक वोट

एक ख़ास बात नोट करने लायक है कि किसान कम्पनी में हर सदस्य किसान का एक ही वोट होता है चाहे किसी के कितने भी शेयर्स हों सदस्य किसान का एक ही वोट होगा , ऐसा प्रावधान  इसीलिए किया गया है कि  ताकि किसान कम्पनी का कोआपरेटिव करैक्टर बना रहे और सरकारी सुविधाएँ मिल सकें|    

शेयर धारक को शेयर होल्डर कहते हैं 

शेयर वाले मसले को समझने के लिए हमें दो शब्दों पर तीन करना पड़ेगा 

  1. कैपिटल मतलब पूँजी 
  2. औथोराईज्ड कैपिटल मतलब सरकार ने कम्पनी में जितने पैसे इक्कठे करने की अनुमति दी है | 
  3. पेडअप कैपिटल मतलब कितना पैसा इक्कठा हो गया है और शेयर बाँटें जा चुके हैं , ध्यान रखने वाली बात यह है कि पेडअप कैपिटल कभी भी औथोराईज्ड कैपिटल से अधिक नही हो सकती है 

एक उदहारण से समझो

मानिए किसी किसान कंपनी की कुल पूंजी (Total Capital) 10 लाख  रुपये हैं। इस पूंजी(Capital) को 10 रुपये वाले हिस्से में बाँट देने के बाद,तो कंपनी के पास 1 लाख शेयर यानी हिस्से जाते हैं , जिसे वो प्रस्तावित या इच्छुक किसानों जो अंश धारक बनना चाहते हैं को की इच्छा रखती हैं। अब यदि कोई किसान बतौर शेयरहोल्डर 1000 रूपये देकर शेयर लेना चाह रहा तो किसान कम्पनी उस किसान को एक हज़ार रुपये चेक या बैंक ड्राफ्ट (कैश किसी भी सूरत में नही ) लेकर 100 शेयर दे देगी | 

शेयर धारक किसान को लाभ

अब सवाल उठता है कि शेयरधारक बनने से किसान को क्या लाभ मिल सकते हैं ?

शेयर्स प्राप्त करने के बाद किसान को किसान कम्पनी के मेमोरेंडम ऑफ़ एसोसिएशन में वर्णित आर्टिकल ऑफ़ एसोसिएशन में निहित अधिकार भी प्राप्त होते हैं जिनका ब्यौरा नीचे दिया जा रहा है 

हर किसान कम्पनी के मेमोरेंडम ऑफ़ एसोसिएशन में वर्णित आर्टिकल ऑफ़ एसोसिएशन में  सभी आंतरिक नियम कानून लिखे होते हैं जिनसे कम्पनी की रोजमर्रा की कारवाई चलती हैं , इसी लिए सभी शेयर होल्डर्स को सलाह दी जाती है कि मेमोरेंडम ऑफ़ एसोसिएशन को अच्छे से पढ़ लें और बार बार पढ़ते रहें |

शेयर अलाटमेंट की प्रक्रिया एक तकनीकी प्रक्रिया है किसान से चेक प्राप्त करलेने से काम ख़तम नही हो जाता है , शेयर्स को अलाट करने के बाद तीस दिनों के अंदर अंदर कंपनी सेक्रेटरी महोदय की मदद से रजिस्ट्रार ऑफ़ कंपनीज को एक सूचना भेजी जाती है उसके बैगैर सब काम अधूरा है और यदि यह काम न किया जाये तो कम्पनी पर जुरमाना लग जाता है | 

इस प्रक्रिया पर आपकी समझ बढ़ाने के लियए एक लेख जल्द ही आपकी सेवा में प्रस्तुत किया जाएगा  

इस विषय में यदि आपको कोई सलाह  करनी हो तो कृपया 9992220655 पर सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच में कर लें |

Exit mobile version