चोकर के लड्डू पंजाब की पारंपरिक रेसिपी
आज दिन भर लुधियाना जिले के खन्ना क्षेत्र की ख़ाक छान कर जब वापिसी घर की राह पकड़ी तो राजपुरा राडार पर हम पकड़े गए और एक नई इनोवेशन के दीदार करने हेतु सड़क से नीचे राजपुरा टाउन में बुला लिए गए। ऑफर ही इतना लयुक्रेटिव था कि बायपास करने का मूड़वा नही बना। सरदार गुरदेव सिंह जी उर्फ जानी जीराकपुरिया जी को डॉक्टर ने फाइबर रिच भोजन की सलाह दी। आजकल के भोजन में फाइबर होता ही कहाँ है, सरदार जी अपने परंपरागत ज्ञान वाले मॉड में लॉग इन हो गए और स्मृतियों में से कुछ पुरानी फाइल्स डाउनलोड …