किसान विनोद कुमार जी को आ रही है किसान अकादमी में बिताये समय की याद
किसान विनोद कुमार (Vinod Kumar) जी जींद जिले के सफीदों इलाके के निवासी हैं और जैविक कृषि प्रवर्तक के तौर पर इनकी बड़ी पहचान है किसानों को ट्रेनिंग देना और जैविक कृषि कैसे की जाए इसके लिए विनोद मान जी किसानों के साथ मिलकर काम करते हैं
बीती 8 , 9 और 10 फरवरी 2022 को राजपुरा पंजाब में स्थित चितकारा यूनिवर्सिटी में किसान अकादमी जिसे किसान संचार संस्था जीरकपुर चलाती है के तत्वाधान में एक एग्री लीडरशिप कोर्स का आयोजन किया गया था जिसमें तीन दिनों तक 18 इंटर्नस जो कि तीन किसान कम्पनियों के डायरेक्टर या सीईओ थे को प्रशिक्षित किया गया
किसान विनोद कुमार (Vinod Kumar) जी ने भी इस कोर्स में भाग लिया और अब घर पहुँचने के बाद वे मिली हुई ट्रेनिंग को प्रयोग करके उसमें बताये हुए जीवन सूत्रों को प्रयोग करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें किसान अकादमी की याद आ गयी और उन्होंने फोन मिला दिया और अपने मन के भाव सांझे किये
एग्री लीडरशिप कोर्स एक जीवन को बदलने वाला कोर्स साबित हो रहा है क्यूंकि इसे बनाया भी किसान और किसानी की आवश्क्य्ताओं को देखते हुए और पिछले 21 वर्षों के फील्ड अनुभव और समस्या में से समाधान खोजने वाले इन्नोवेटोर्स की समझ और उनके प्रैक्टिकल अनुभवों और सोल्यूशन स्ट्रेटेजी को प्रयोग करके बनाया गया है
एग्री लीडरशिप कोर्स के प्रतिभागी किसानों ने जितनी मेहनत इन तीन दिनों में करके दिखाई है वो अब उनके जीवन में आगे काम आयेगी
किसान अकादमी भी अपने एग्री लीडर्स का हाथ कभी नही छोड़ेगी
